
Israel-Hamas War: दुनियाभर में आजक्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है लेकिन गाजा के लोगों के लिए ये दिन अंधेरा लेकर आया है। बता दें कि क्रिसमस की सुबह इजरायल ने गाजा पर बड़ा एयर स्ट्राइक किया है। जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई है। ये कोई पहली बार नहीं इजरायली सेना ने इससे पहले कई बार गाजा पर एयर स्ट्राइक किया है जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है।
क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ी एयर स्ट्राइक
दरअसल क्रिसमस की सुबह इजरायली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया। जिसमें करीबन 70 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इसको लेकर फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के बताया कि इज़राइल के हमले को "नरसंहार" बताया गया है। यह हमला अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर किया गया है। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है. जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "क्रिसमस दिवस की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ होती है।"
करीबन 3 महीने से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी
आपको बता दें कि फ्रीडम थिएटर के प्रोड्यूसर मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजरायली सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह हिरासत में हैं। हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल में नागरिकों पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 240 को बंधक बना लिया गया। इसके बाद हुए जवाबी युद्ध ने गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया, जिसमें 20,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और गाजा की 2.3 मिलियन की लगभग 85 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई।
गौरलतब है कि करीबन 3 महीने पहले हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसके बाद इजरायल ने भी हमास के आतंकियों पर हमला बोला जिसमें कई आतंकियों की मौत बी खबर सामने आई थी। हालांकि इस जंग के बीच सीजफायर भी किया गया था जिसमें दोनों की और से बंधकों को रिहा किया गया था।
Leave a comment