Israel-Hamas War: “मैं गलत था, मुझे ये सब नहीं...”, युद्ध के बीच आखिरकार इजरायल के पीएम ने किस से मांगी माफी?

Israel-Hamas War: “मैं गलत था, मुझे ये सब नहीं...”, युद्ध के बीच आखिरकार इजरायल के पीएम ने किस से मांगी माफी?

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लगातार तीन हफ्तों से युद्ध जारी है। लेकिन इस बीच इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहूने सभी सुरक्षा एजेंसियों से मांफी मांगी है। इतनी ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं गलत था। हमल के बाद मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बात कही वो मुझे कहनी नहीं चाहिए थी और इसके लिए मैं सभी से माफी भी मागता हूं।

इजरायल पीएम ने मांगी माफी

दरअसल 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक से इजरायल के ऊपर 5 हजार रॉकेट से हवाई हमला बोल दिया था। जिसमें कई सैंकड़ों लोगों की मौत हुई और लाखों में लोग घायल हुए। जिसके बाद इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई। जिसके लिए इजरायल पूरी तरह से अपने बयान पर डटा हुआ है। साथ ही गाजा पट्टी में घुसकर वह हमास के लोगों को ढेर कर रहे है। लेकिन इस बीच इजरायल के पीएम ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों से माफी मांगी है।

“पीएम ने सुरक्षा एजेंसिंयों का किया समर्थन”

उन्होंने कहा कि मैं गलत था। मैंने हमले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था वह नहीं कहना चाहिए थे। और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सुरक्षा एजेंसिंयों के सभी प्रमुखों का पूरा समर्थन करता हूं। मैं चीफ ऑफ स्टाफ तथा आईडीएफ के कमांडरों और सैनिकों को सहायता भेज रहा हूं, जो अग्रिम मार्चे पर है और हमारे  लिए लड़े रहे है।

हमास करना चाहता है समझौता?

उन्होंने आगे कहा कि  उन्हें कभी भी हमास के युध्द के मंसूबों के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी। सैन्य खुफिया  प्रमुख और शिन बेट के प्रमुख समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों की राय थी कि हमास डरा हुआ है और समझौता करना चाहता है। बता दें कि हमास द्वारा किए गए 7 अक्टूबर के हमले पर पीएम ने हमले को रोकने में नाकाम कहने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया था।

अब तक 9 हजार के पार मौत का आंकड़ा

गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच लगातार 24 दिनों से जंग जारी है। अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसी हुई है। उन्होंने हमास के 150 से ज्यादा हमास के ठिकानों को तबाह करना का भी दावा किया है। आईडीएफ ने बताया कि उसके लक्ष्यों में हमास कमान केंद्र, निहरानी चौकी और टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल लॉन्च स्थल शामिल है। इजरायल के दक्षिणी हिस्से में किए हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। साथ ही  230 लोगों को हमास ने बंधक बनाया हुआ है।     

Leave a comment