
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों (IDF) के हमले जारी हैं। पिछले 44 दिनों से आईडीएफ हमले का खामियाजा भुगत रहे गाजा पट्टी के आम लोगों के लिए भारत ने रविवार (19 नवंबर) को मानवीय सहायता की दूसरी खेप भेजी है। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी है।
भारत ने 32 टन राहत सामग्री भेजी
विदेश मंत्री ने कहा, "हम फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। भारतीय वायु सेना का दूसरा सी-17 विमान 32 टन राहत सामग्री लेकर मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ।"
अल-अरिश हवाई अड्डा गाजा पट्टी के साथ मिस्र की सीमा पर राफा क्रॉसिंग से लगभग 45 किलोमीटर दूर है। रफ़ा वर्तमान में गाजा में मानवीय सहायता के लिए एकमात्र क्रॉसिंग पॉइंट है। हालांकि, इसे सिर्फ राहत सामग्री के लिए खोला गया है।
भारत ने अक्टूबर महीने में पहली मदद भेजी थी
इससे पहले इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत ने 22 अक्टूबर को फिलिस्तीन को चिकित्सा और आपदा राहत सामग्री की पहली खेप भेजी थी। तब संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) राजदूत आर रवींद्र ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस में कहा था कि भारत ने गाजा पट्टी को 38 टन भोजन और महत्वपूर्ण आपूर्ति की थी, जो भारी इजरायली जवाबी बमबारी का सामना कर रही थी। मेडिकल उपकरण भेज दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, ''भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को दवाओं और उपकरणों सहित 38 टन आवश्यक सामान भेजा है। हम उनसे शांति बहाली के लिए आवश्यक परिस्थितियां बनाने और सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने का भी आग्रह करते हैं।''
PMमोदी ने आम लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई
आपको बता दें कि दो दिन पहले 17 नवंबर को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए PMमोदी ने गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई के दौरान नागरिकों की मौत पर चिंता जताई थी। उन्होंने आकस्मिक क्षति की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई में नागरिकों की मौत निंदनीय है।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई के दौरान अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इजराइल में हमास के हमले के बाद करीब 1400 लोगों की मौत हो गई है।
Leave a comment