
Israel Attack:इजरायल और हमास में जंग जारी है। जंग को शुरू हुए 48 घंटों से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक इस जंग के खत्म होने की कोई जानकारी नहीं है। इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। अब तक फिलिस्तीन के 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल है। इस बीच एक 25 साल की लड़की की वहवाही हो रही है। बता दें इस 25 साल की इजरायली महिला ने अकेली दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।
25 साल की इनबार ने किया कमान
दरअसल गाजा पट्टी से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित एक किबुत्ज समुदाय नीर एम की सुरक्षा समन्वयक है। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जैसे ही हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया तो लीबरमैन ने धमाकों की आवाजें सुनी। जिसके बाद लीबरमैन अलर्ट हो गई और 12 लोगों की सुरक्षा टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया। इस टीम में इनबार नाम की एक महिला भी शामिल थी। जिसने से डटकर इसका सामना किया और आतंकियों को अपने इलाके में घुसने नहीं दिया।
2 दर्जन आतंकियों को उतारा मौत के घाट
बता दें कि इनबार लीबरमैन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ना सिर्फ अपने समुदाय को हमास के हमले से बचाया बल्कि हमास के दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया। इनमें से पांच को अकेले लिबरमैन ने ढेर किया। बताया जा रहा है कि इस टीम ने करीबन 4 घंटों तक आतंकियों से डटकर मुकाबला किया और दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया। जहां आतंकी नीर एम के आसपास के इलाकों में नरसंहार किया। वहीं नीर एम में आतंकी कोई नुकसान नहीं कर पाए। वहीं इनबार लीबरमैन की बहादुरी से इजरायल सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का ऐलान किया है।
Leave a comment