Israel Hamas War: इजरायली ने किया गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला, 18 लोगों की मौत

Israel Hamas War: इजरायली ने किया गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला, 18 लोगों की मौत

Israel Hamas War: बीते 42 दिनों से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले में 18 लोग मारे गए हैं। फिलिस्तीनी वफ़ा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आवासीय इमारतों को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 18 नागरिक मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। हवाई हमले में मारे गए पीड़ितों में अबू अल-कुमसन, मसूद, अल-असली, अल-तुलुली, अबू दान और अबू दयार परिवार के सदस्य शामिल हैं।

फ़िलिस्तीनी वफ़ा समाचार एजेंसी ने बताया कि इज़रायली हवाई हमले ने जबालिया के बगल में फ़लुजा को निशाना बनाया, जिसमें तीन और नागरिक मारे गए। गाजा शहर में इजरायली हवाई हमलों और तोपखाने की आग ने शेख राडवान, तुफाह और शुजैया पड़ोस, साथ ही याफ़ा स्ट्रीट को निशाना बनाया है।

गाजा में मौत का तांडव

आपको बता दें कि इजरायल पिछले 42 दिनों से हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। इससे गाजा पट्टी में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 11 हजार 500 हो गई है। इनमें करीब 4,710 बच्चे और 3160 महिलाएं शामिल हैं। इजराइल की कार्रवाई पर कई देशों ने भी आपत्ति जताई है और सीजफायर की मांग की है।

हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस पर बिल्कुल उलट राय है। उनका कहना है कि जब तक हमास के लोगों को खत्म नहीं कर देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इजराइल इस वक्त पूरी ताकत से गाजा पर हमला कर रहा है। इस बीच युद्ध के दूसरे चरण में इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसकर हमास के लड़ाकों को चुन-चुन कर मार रही है।

जबालिया शरणार्थी शिविर पर पहले भी हुआ था हमला

आज (13 नवंबर) से ठीक 4 दिन पहले फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दावा किया था कि उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए। उस दौरान कम से कम 31 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा था। समाचार एजेंसी वफा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में जबालिया सर्विसेज क्लब के पास घनी आबादी वाले इलाके में 12 घरों को निशाना बनाया गया।

Leave a comment