Israel Gaza Attack:'इजरायल में गांजा से कोई फिलिस्तीनी कामगार नहीं रहेगा', युद्ध के बीच नेतन्याहू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Israel Gaza Attack:'इजरायल में गांजा से कोई फिलिस्तीनी कामगार नहीं रहेगा', युद्ध के बीच नेतन्याहू सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Israel Gaza Attack: हमास के साथ चल रही जंग के बीच इजरायल ने शुक्रवार (3 नवंबर) को फिलिस्तीनियों को लेकर बड़ा फैसला लिया। दरअसल, इजरायली सरकार ने ऐलान किया है कि इजरायल में काम कर रहे गाजा के सभी लोगों को वापस भेजा जाएगा।

अभी तक फिलिस्तीनियों को इजरायल और उसके कब्जे वाले वेस्ट बैंक में काम करने की इजाजत थी, लेकिन अब बिगड़ते हालात के बीच इजरायली सरकार ने ये फैसला दिया है. इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा कार्यकर्ता जो हमले के दिन इजरायल में थे, उन्हें गाजा भेजा जाएगा।

18,000लोगों को दी गई थी अनुमति

इतना ही नहीं, इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि फिलीस्तीनी अथॉरिटी फंड में गाजा के लिए जो भी फंड निर्धारित है, उसे खत्म कर दिया जाए। आपको बता दें कि इजराइल ने पहले 18,000 से अधिक परमिट जारी किए थे, जिससे गाजावासियों को इजराइल और इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कृषि या निर्माण जैसे क्षेत्रों में नौकरियां लेने की अनुमति मिलती थी।

14लाख से ज्यादा लोग विस्थापित

गौरतलब है कि पिछले महीने और अक्टूबर में हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायली इलाके पर हमला कर दिया था, जिसमें करीब 1400 लोग मारे गए थे. इसके साथ ही लड़ाकों ने 200 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के इस हमले के बाद इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसकर जवाबी कार्रवाई कर रही है.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हमलों में अब तक 9,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि गाजा की लगभग 23 लाख की आबादी में से 14 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

Leave a comment