क्या इजराइल से बदला लेने की तैयारी में है ईरान? अलर्ट पर सऊदी-यूएई, कई उड़ानें रद्द

क्या इजराइल से बदला लेने की तैयारी में है ईरान? अलर्ट पर सऊदी-यूएई, कई उड़ानें रद्द

German Airlines Canceled Flights Tehran: अप्रैल की शुरुआत में इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हवाई हमला किया था, जिसमें 2 ईरानी कमांडर और 7 अन्य लोग मारे गए थे, जिसके बाद ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी। ईरान की इस चेतावनी के बाद कई देश ईरान के हमले से डरे हुए हैं। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जर्मन एयरलाइंस ने तेहरान के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

ईरान ने कहा है कि वह इजराइल के हमले का बदला लेगा, जिसके बाद मध्य पूर्व के सभी देशों में तनाव की स्थिति है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने तेहरान से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस का कहना है कि उसके लिए यात्रियों और उसके स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले है, जिसके चलते 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

अमेरिका में जारी किया गया अलर्ट

देशों के बीच तनाव की स्थित तब ज्यादा बढ़ गई जब ईरानी न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अरेबिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें लिखा था कि तेहरान के सभी हवाई क्षेत्रों को मिलिट्री ड्रिल के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बाद में एजेंसी ने इस पोस्ट के डिलीट कर दिया और इस पोस्ट की बात से मुकर गई।

मध्य पूर्व के देशों के अलावा अमेरिका में भी ईरानी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और ईरानी हमले से लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। लुफ्थांसा एयरलाइंस ने कहा कि वह मध्य पूर्व की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और वहां के अधिकारियों के संपर्क में है। आपको बता दें कि लुफ्थांसा एयरलाइंस और इसकी सहायक ऑस्ट्रियन एयरलाइंस केवल दो एयरलाइंस हैं जो तेहरान में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती हैं।

Leave a comment