
Iran Bus Accident: ईरान (Iran) में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि नासिरिया (Nassiriya) शहर में तीर्थयात्रियों से भरी बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।
बस और ट्रक की भीषण टक्कर
जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस पवित्र शिया मुस्लिम शहर कर्बला की ओर जा रही थी। तभी बस और ट्रक के बीच में टक्कर हो गई। इस हादसे में लगभग 31लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से 5की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं 9 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ईरान में जिस स्थान पर बस हादसे का शिकार हुई वो शहर कर्बला थी। रिपोर्ट के मुताबिक कर्बला शहर शिया मुस्लिम के लिए सबसे पवित्र जगह मानी जाती है। ये शहर बगदाद से 88किलोमीटर दूर स्थित है। मक्का के बाद कर्बला इस्लाम धर्म के लिए सबसे पवित्र जगह है।

Leave a comment