
Indian embassy advisory for students in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा की खबर के बाद भारतीय दूतावास सक्रिय हो गया है। किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास की ओर से इस संबंध में भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें। उधर, घटना के संबंध में विदेश मंत्री एस जशंकर ने कहा है कि बिश्केक में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
बता दें, बिश्केक में हिंसक घटनाओं के बीच मॉब लिंचिंग में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत की खबर है। पाकिस्तानी छात्रों का कहना है कि उन्हें अपने देश के दूतावास से कोई मदद नहीं मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसक झड़पें तब शुरू हुईं जब 13 मई को किर्गिज़ छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया गया। इसके बाद मामला बढ़ गया और स्थानीय छात्रों ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
निशाने पर पाकिस्तानी छात्र
किर्गिज़ मीडिया के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, स्थानीय छात्रों ने विशेष रूप से मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों में पाकिस्तानी और अन्य विदेशी छात्रों के आवासों को निशाना बनाया। इस दौरान पाकिस्तान की छात्राओं को भी परेशान किए जाने की खबरें आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने उन पर बंदूकों और लाठियों से हमला किया और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। हिंसक घटनाओं में कुछ पाकिस्तानी छात्रों के घायल होने की भी खबर है।
शाहबाज शरीफ ने घटना पर जताई चिंता
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी छात्रों पर हमले की पुष्टि की है और इस घटना पर चिंता भी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के साथ हुई घटना से मैं चिंतित हूं।मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मेटा ऑफिस भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। स्थिति सामान्य होने तक छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है।
Leave a comment