India Maldives Row: भारत के साथ डबल गेम खेलना चाहते है मुइज्‍जू, टकराव के बाद फिर मालदीव ने मांगी मदद!

India Maldives Row: भारत के साथ डबल गेम खेलना चाहते है मुइज्‍जू, टकराव के बाद फिर मालदीव ने मांगी मदद!

India Maldives Row:चीन की बीन पर नाच रहा मालदीव चाहता है कि उसके ब्यूरोक्रेट्स को भारत में ट्रेनिंग मिलती रहे। उन्होंने 2019 के समझौता ज्ञापन (MOU) को रिन्‍यू करने के लिए पत्र लिखा है। इस MOU में तय हुआ कि अगले 5 वर्षों के दौरान भारत में 1000 ब्यूरोक्रेट्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। विधायक की ओर से प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। खबरों के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने MOU को रिन्यू करने के पक्ष में राय दी है।वहीं विदेश मंत्रालय की यह राय मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के चीन समर्थक और भारत विरोधी रुख के बीच आई है।

विचाराधीन समझौता उन पांच महत्वपूर्ण समझौतों में से एक है जिन पर जून 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह मोदी की पहली विदेश यात्रा थी। समझौता ज्ञापन इस महीने समाप्त हो रहा है और मालदीव ने इसके नवीनीकरण के लिए अनुरोध किया है।

दोनों देश सहमत होते हैं, तो समझौते का किया जाएगारिन्‍यू

पांच साल का यह समझौता फरवरी 2024 में पूरा हो रहा है। मालदीव के ब्यूरोक्रेट्स के आखिरी बैच की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। 2019 से अब तक कुल 1,005 ब्यूरोक्रेट्स को प्रशिक्षित किया गया। MOUमें दोनों पक्षों की सहमति से इसे रिन्‍यू करने का भी प्रावधान था। इसी का हवाला देते हुए मालदीव ने MOUनवीनीकरण पर भारत की सहमति मांगी है। भारत की मंजूरी मिलने पर यह MOUउन्हीं शर्तों के साथ पांच साल के लिए रिन्‍यू किया जाएगा।

अभी तक भारत उठाता था ट्रेनिंग का खर्च

भारत मालदीव के ब्यूरोक्रेट्स को न सिर्फ ट्रेनिंग देता है बल्कि ट्रेनिंग का पूरा खर्च भी उठाता है। अब तक ऐसे 29 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और 30वां कार्यक्रम इस सप्ताह शुरू हो रहा है। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2019 से भारत के विभिन्न संगठनों में मालदीव के अधिकारियों और कार्यालय-धारकों के लिए 2,200 से अधिक व्यक्तिगत प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं।

Leave a comment