
Nepal Earthquake:नेपाल में भूकंपों का सिलसिला जारी है। वहां आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में रविवार सुबह बूकंप के घटके महसूस किए गए। हालांकि इससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। लेकिन बीते दिन यानी शुक्रवार के दिन आए भूकंप में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।
नेपाल में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
जानकारी के अनुसार, नेपाल में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भारत में इस भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। हालांकि इस भूकंप से कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। लेकिन शुक्रवार को आए भूकंप से हुई हानि अभी तक समिटे नहीं गई है। वहीं राहत-बचाव का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप से काफी नुकसान हुआ है।
शुक्रवार को आए भूकंप में 150 लोगों की गई जान
वहीं इस भूकंप में अब तक 154 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई अब भी गंभीर रूप से घायल है। जिनका उलाज चल रहा है। इससे मौत के आंकड़ो में भी इजाफा हो रहा है। हजारों की संख्या में घर नष्ट हो गए है। वहीं इसको लेकर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के साथसाथ कैबिनेट बेठक भी बुलाई है।
इसके अलावा अफगानिस्तान में भी भूकंप के घटके महसूस के गए है। जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता मापी गई। भूकंप फैजाबाद से लगभग 328 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप आया था।
Leave a comment