सामने आई दुबई बाढ़ की असली वजह! इस्लामिक 'मौसम विशेषज्ञ' ने बताया हिंदू मंदिर का कनेक्शन

सामने आई दुबई बाढ़ की असली वजह! इस्लामिक 'मौसम विशेषज्ञ' ने बताया हिंदू मंदिर का कनेक्शन

Dubai Floods: मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE)और उसके आसपास के मुल्कों मेंमूसलाधार बारिश हुई। दुबई में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दुबई में जिधर भी देखो पानी ही पानी नजर आ रहा था। दुबई एयरपोर्ट पर बाढ़ के बाद करीब 300 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। सड़क पर पानी भरने से कारें पानी में डूब गईं और कुछ लोगों की मौत की भी खबर है। इस बीच अब कुछ लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू कर दिया है कि अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण के कारण तबाही हुई है।

वहीं यूएई के पड़ोसी देश ओमान में भी बाढ़ से 19 लोगों की मौत हो गई है। ऐसी बारिश के बाद अरब लोगों की चिंता बढ़ गई है, वहीं कुछ लोग अब इसे अबू धाबी में हाल ही में बने मंदिर से जोड़ रहे हैं। इस बारिश को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, इन्हीं में से एक है पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत द्वारा शेयर किया गया वीडियो।नायला ने एक रील शेयर की है जिसमें अरब की उसी धरती पर फिर से मूर्तियों की पूजा की जा रही है यानी मंदिर बना दिया गया है, इससे खुदा नाराज हो गए हैं।

वायरल वीडियो में नया दावा

वीडियो में कहा जा रहा है कि 14 फरवरी को अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन हुआ और दुबई में बाढ़ आ गई है। साफ है कि ये कुदरत का कहर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नायला इनायत ने लिखा, 'ये इस्लामिक मौसम विज्ञानी बता रहे हैं कि अरब में बाढ़ का कारण अबू धाबी में बना हिंदू मंदिर है। ऐसा लगता है जैसे लड़कियों के जींस पहनने से भूकंप आ जाता है।

दुबई में 75साल बाद भारी बारिश

दरअसल, अरब अमीरात में भीषण गर्मी तो पड़ती है, लेकिन बारिश बहुत कम होती है। लेकिन इस समय अत्यधिक बारिश के कारण दुबई बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। दुबई के मौसम विभाग ने कहा है कि दुबई में पिछले 75 साल बाद इस तरह की बारिश हुई है। दुबई में एक साल में जितनी बारिश होती है उतनी बारिश एक दिन में दर्ज की गई है।

Leave a comment