T20WC: बारिश...उल्टफेर...रेप का आरोप...बड़ा ही अजब-गजब रहा इस बार का विश्वकप

T20WC: बारिश...उल्टफेर...रेप का आरोप...बड़ा ही अजब-गजब रहा इस बार का विश्वकप

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है। बता दें कि  इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच जीता और विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। वहीं इस साल के विश्वकप में काफी कुछ देखने को मिला है कहीं बारिश की वजह से मैच रद्द तो कहीं नियमों में फेरबदल तो कहीं रेप के मामले में क्रिकेटर को जेल हो गई।

चलिए आज उन सभी फेरबदल के बारे में आपको बतातें है।

बारिश की वजह कई मैच हुई रद्द

  • बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान ऑस्ट्रेलिया को झेलना पड़ा। वहीं फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम भी ग्रुप स्टेज में बारिश के कारण आयरलैंड से मैच हारी थी। 
  • इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम अपने ही घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी। उसका एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से धुल गया था।

क्रिकेटर पर रेप का आरोप

बता दें कि T20विश्व कप के दौरान एक महिला पर यौन उत्पीड़न के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का को सिडनी की जेल में बंद किया गया। साथ ही श्रीलंकाई क्रिकेटर पर रेप के दौरान महिला का गला दबाने का भी आरोप लगा है। वहीं श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने गुणथिलाका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से भी निलंबित कर दिया है।

विश्व कप 2022 में उल्टफेर

बता दें कि विश्व कप 2022 में कई उल्टफेर देखने को मिला है। जिसमें आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया था वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर आगे बढ़ा। इसके अलावा नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई।

Leave a comment