South China Sea: ड्रैगन की दुम पर भारतीय नौसेना ने रखा पैर, देने लगा शांति का ज्ञान

South China Sea: ड्रैगन की दुम पर भारतीय नौसेना ने रखा पैर, देने लगा शांति का ज्ञान

India-China Relation: विवादित दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के साथ भारतीय नौसैनिक जहाजों के अभ्यास पर चीनी सेना ने आपत्ति जताई है।नाखुश चीनी सेना ने गुरुवार को अपनी नाराजगी दर्ज की और कहा कि विभिन्न देशों के बीच रक्षा सहयोग से तीसरे देशों के हितों और क्षेत्रीय शांति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल वू कियान ने कहा कि चीन ने इन रिपोर्टों पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि,चीन ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि संबंधित देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग से तृतीय पक्षों के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए या क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

सैन्य सहयोग को लेकर चिंतित है चीन

चीन फिलीपींस और अन्य देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर चिंतित है। विवादित दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों पर बीजिंग के नियंत्रण का दावा करने के लिए इसके तट रक्षक जहाजों ने हाल ही में फिलीपीन नौसैनिक जहाजों का सामना किया। फिलीपींस भी इन इलाकों पर अपना दावा करता है. फिलीपीन नौसेना ने इस महीने आरोप लगाया था कि चीनी जहाजों ने उसके जहाजों पर हमला करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था।

चीन दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है। इस क्षेत्र को लेकर फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के अपने-अपने दावे हैं। किसी देश का नाम लिए बिना वू ने कहा कि चीन और फिलीपींस के बीच समुद्री विवाद बीजिंग और मनीला के बीच का मामला है और किसी तीसरे पक्ष को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

Leave a comment