H2N3 के बाद H3N8 वायरस...चीन में एक और नए वायरस की एंट्री, संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत

H2N3 के बाद H3N8 वायरस...चीन में एक और नए वायरस की एंट्री, संक्रमित व्यक्ति की हुई मौत

CHINA: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं था कि चीन  में एक और वायरस की पुष्टि ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ दी है। बता दें कि चीन में H3N8 नामक बर्ड फ्लू वायरस मिला है और इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में 56 वर्षीय एक महिला H3N8 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया।

चीन में नए वायरस की एंट्री

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक,  H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी मनुष्य की यह पहली मौत है। पिछले साल इंसानों में इस संक्रमण के दो और मामले सामने आए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि महिला को गंभीर निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. उसे मायलोमा (कैंसर) सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं।

डब्ल्यूएचओ ने अपडेट में कहा, ‘गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) निगरानी प्रणाली के माध्यम से इस मामले का पता चला था। तब मरीज के किसी भी करीबी संपर्क में संक्रमण या बीमारी के लक्षण विकसित नहीं हुए थे। महिला बीमार पड़ने से पहले पशु बाजार में जीवित पोल्ट्री के संपर्क में थी।उस बाजार से एकत्र किए गए नमूने में एच3 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पाए गए थे, जबकि उसके घर पर लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं।

क्या है यह वायरस

H3N8 फ्लू वायरस आम तौर पक्षियों में ही पाया जाता है, लेकिन यह घोड़ों में भी पाया गया है और यह उन दो विषाणुओं में से एक है जो डॉग फ्लू पैदा करने में सक्षम हैं। चीन में सामने आया नया मामला मनुष्यों में संक्रमण का केवल तीसरा और किसी वयस्क के संक्रमित होने का पहला मामला है।

Leave a comment