Canada: हिंदू मंदिर से दानपेटी लेकर फरार हुआ चोर, इससे पहले दो और मंदिरों में की थी चोरी करने की कोशिश

Canada: हिंदू मंदिर से दानपेटी लेकर फरार हुआ चोर, इससे पहले दो और मंदिरों में की थी चोरी करने की कोशिश

Theft in Hindu temple in Canada:  कनाडा में हिंदू मंदिरों में चोरी करने का मामला सामने आया है। हैरानी इस बात की है कि चोर ने कम से कम तीन मंदिरों में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन इनमें से दो में वह चोरी नहीं कर पाया। लेकिन तीसरे मंदिर में वह दान पेटी उठाने में कामयाब रहा और सारी नकदी लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस मे जांच शुरू की लेकिन तब तक चोर भाग गया था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

हिंदू मंदिरों में चोरी की वारदात

जानकारी के अनुसार, कनाडा के ओंटारियो प्रांत के डरहम क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि दो मंदिरों में चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हुआ। लेकिन तीसरे में वह दानपेटी लेकर फरार हो गया। जब तक पुलिस को इसकी सूचना दी। तब तक चोर फरार हो गया था। हालांकि सीसीटीवी में चोर की कुछ तस्वीरें कैद हो गई है। जिससे पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है।

लगातार तीन मंदिरों में की चोर करने की कोशिश

मंदिर के आप-पास रहने वालों लोगों ने बताया कि चोर खिड़की के जरिए मंदिर में घुसा, लेकिन वह दानपेटी को वहां से ले जा नहीं पाया। फिर उस चोर ने पास के दूसरे मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम  दिया। वहीं से भी वह दानपेटी नहीं ले जा पाया। इसके बाद उसने तीसरे मंदिर में दानपेटी से सारी नकदी लेकर भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। फिलहाल सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने चोर का बताया हुलिया

डरहम पुलिस विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरोपी पुरुष रविवार को पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया था। एजेंसी के मुताबिक, डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का हुलिया बताया है। पुलिस के मुताबिक, उसे नीला सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरा 'कैमो' कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया था।

Leave a comment