जिस मुद्दे को लेकर सजग रहता है भारत, उस पर पहली बार बोले बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री, जानें क्या कहा

जिस मुद्दे को लेकर सजग रहता है भारत, उस पर पहली बार बोले बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री, जानें क्या कहा

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद अपनी नीति को लेकर पहली बार भाषण दिया है। उनके भाषण से यह साफ हो गया है कि वह अपने नेतृत्व में बांग्लादेश को किस दिशा में ले जाने वाले हैं।

मोहम्मद यूनुस ने रविवार को राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधियों के सामने अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया और वादा किया कि उनकी सरकार "बांग्लादेश में शरण लेने वाले दस लाख से अधिक रोहिंग्या लोगों को सहायता प्रदान करना जारी रखेगी।" इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के कपड़ा कारोबार को बरकरार रखने की भी बात कही।

रोहिंग्या मुद्दे पर क्या कुछ बोले मोहम्मद यूनुस

रोहिंग्या एक ऐसा मुद्दा है जिस पर भारत में हमेशा चर्चा होती रहती है और देश की एजेंसियां ​​भी सतर्क रहती हैं। म्यांमार से आए रोहिंग्या के बारे में मोहम्मद यूनुस ने कहा, "हमें रोहिंग्या लोगों की मदद के लिए मानवीय अभियानों को और मजबूत करना चाहिए और उनकी वतन वापसी के लिए संयुक्त प्रयास करने चाहिए।" बांग्लादेश में करीब दस लाख रोहिंग्या रहते हैं। इनमें से ज्यादातर 2017 में पड़ोसी देश म्यांमार में हुई सैन्य कार्रवाई के बाद यहां से भाग गए हैं, म्यांमार सेना की इस कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र की अदालत में नरसंहार का मामला चल रहा है।

इस महीने की शुरुआत में मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने कहा था कि पश्चिमी राखीन राज्य में सेना और विद्रोही अराकान आर्मी (AA) के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच अधिक रोहिंग्या म्यांमार से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं। बयान में यह भी कहा गया कि आने वाले कई रोहिंग्या घायल हो गए और 40 प्रतिशत से अधिक घायल महिलाएं और बच्चे थे।

कपड़ा उद्योग को बाधित करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं करेंगे

शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए तीन सप्ताह से अधिक समय तक चले विरोध प्रदर्शन से देश का कपड़ा उद्योग काफी प्रभावित हुआ है। जिसके कारण बांग्लादेश से आयात करने वाले देश दूसरे देशों में शिफ्ट हो रहे हैं। यूनुस ने कहा कि हम कपड़ा उद्योग को देश का मुख्य व्यवसाय बनाये रखेंगे और इसे बाधित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे।बांग्लादेश में लगभग 3,500 कपड़ा कारखाने हैं। देश के निर्यात में कपड़ा कारोबार का योगदान 85 फीसदी है। बांग्लादेश सालाना लगभग 55 अरब डॉलर का कपड़ा निर्यात करता है।

Leave a comment