Bangladesh Unrest Live: हिंडन एयरबेस पर पहुंची शेख हसीना, वायुसेना के अधिकारियों ने किया रिसीव

Bangladesh Unrest Live:  हिंडन एयरबेस पर पहुंची शेख हसीना, वायुसेना के अधिकारियों ने किया रिसीव

Bangladesh Unrest Live: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े आंदोलन में बदल गया है। बांग्लादेश में हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ विरोध अब पूरी तरह से हिंसा में तब्दील हो चुका है। रविवार को हुई हिंसा में 100से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सड़कों पर हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं।

एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड की

बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को रद्द करने के बाद अब ढाका के लिए हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है। एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड कर दी है। इस तरह बांग्लादेश का संपर्क हवाई मार्ग से भारत से कट गया है।

भारत में बांग्लादेश हाईकमीशन की सुरक्षा बढ़ाई गई

राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाईकमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं।

दिल्ली से लंदन जा सकती हैं शेख हसीना -रिपोर्ट

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंचने वाली हैं. उनका विमान दिल्ली में उतरने वाला है, लेकिन खबर है कि वह यहां ज्यादा देर तक नहीं रुकेंगी। वह यहां से दूसरी फ्लाइट से लंदन जा सकती हैं। उनका विमान कुछ देर में दिल्ली उतरने वाला है। वह ज्यादा दिनों तक भारत में नहीं रहेंगी।

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 24घंटे का अलर्ट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद वहां हालात बेकाबू हो चुके है। इस बीच खबर है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ भारत के लिए रवाना हो चुकीं है। पड़ोसी देश में अस्थिरता को देखते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 24घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही बॉर्डर बीएसएफ के जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

शेख हसीना ने पीएम पद से दिया इस्तीफा

बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने वहां फेली अराजकता को लेकर प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा कि शेश हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा "हिंसा से देश को नुकसान हो रहा है। आर्मी चीफ ने कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार का गठन करेगी। बांग्लादेश में सेना सब संभाल लेगी।

बांग्लादेश में तख्तापलट की कोशिश

शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षा बलों से संभावित तख्तापलट की कोशिशों को सफल नहीं होने देने का आग्रह किया है। इस बीच राजधानी ढाका समेत देशभर में सेना तैनात कर दी गई है। पुलिस को सड़कों से हटा दिया गया है। इससे पहले सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सेना मुख्यालय में एक बड़ी बैठक हो रही है।

Leave a comment