
नई दिल्ली:विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का फाइनल अमेरिका के यूजीन में शुरू हो गया है। वहीं भारत के ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को लेकर मैदान पर उतरे नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर लिया।
वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर रजत अपने नाम किया। दूसरी ओर, रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए। उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका।
हालांकि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में फेल हो गए। उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित किया गया। इसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका है। वहीं नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर दूर भाला फेंक दिया है।
वहीं, रोहित यादव ने पहले राउंड में 77.96 और दूसरे राउंड में 78.05 मीटर दूर भाला फेंका।साथ ही ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने दूसरे राउंड में 90.46 मीटर दूर भाला फेंक कर अपने प्रदर्शन को सुधारा है। इससे नीरज के ऊपर दबाव बढ़ गया है। जिसके बाद नीरज ने तीसरे राउंड में अपने प्रदर्शन को सुधारा है। उन्होंने 86.37 मीटर दूर भाला फेंका है। वह अभी चौथे स्थान पर कायम हैं।रोहित यादव भी इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रोहित यादव ने तीसरे राउंड में प्रदर्शन को सुधारा है। 78.72 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद वह 10वें स्थान पर हैं।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई।
Leave a comment