ईरान में इजरायल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटीं, जानें बाकी सदस्य आखिर क्यों नहीं हुए रिहा?

ईरान में इजरायल के जहाज पर बंधक भारतीय महिला छूटीं, जानें बाकी सदस्य आखिर क्यों नहीं हुए रिहा?

Iran Israel Conflict: 14 अप्रैल को इज़राइल पर मिसाइल हमले से एक दिन पहले, 13 अप्रैल को ईरान ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजरायली जहाज को जब्त कर लिया था। ईरान ने कमांडो का उपयोग करके हमला करने के बाद इजरायली जहाज पर कब्जा कर लिया था; विमान में 17 भारतीय भी सवार थे। यह जानकारी सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीयों की रिहाई के लिए ईरान से संपर्क करना शुरू कर दिया है। अब भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रयासों से 17 भारतीय सदस्यों में से एक केरल की महिला को भारत वापस लाने में सफलता मिली है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि केरल के त्रिशूर की रहने वाली कैडेट एन टेसा जोसेफ, जो मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ पर सवार भारतीय चालक दल का हिस्सा थीं, को रिहा कर दिया गया है। उनमें से कई लोग कोचीन स्थित अपने घर पहुंच गए। इसके अलावा तेहरान स्थित भारतीय मिशन मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ के बाकी 16 भारतीय कर्मियों से संपर्क में है। उन्हें भी जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह तेहरान में भारतीय मिशन एमएससी एरीज़ के शेष चालक दल के सदस्यों की भलाई के संबंध में ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। इन सभी की रिहाई के लिए कानूनी प्रक्रिया भी चल रही है। जिनके जल्द ही रिहा होने की उम्मीद है। हालाँकि, यह नहीं बताया गया है कि बाकी सदस्यों की रिहाई में देरी क्यों हो रही है।

13अप्रैल को ईरान ने किया था जहाज पर हमला

13 अप्रैल को ईरान ने इसराइली जहाज़ पर हमला कर दिया था। जहाज एक मालवाहक जहाज था जो आंशिक रूप से एक इजरायली अरबपति व्यवसायी के स्वामित्व वाली कंपनी का था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार थे। अब भारत उनमें से 16 अन्य लोगों को छुड़ाने के लिए ईरान से संपर्क में है। यह घटनाक्रम ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुआ। इसके अगले ही दिन ईरान ने 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से इजरायल पर हमला कर दिया। इजराइल अब इस हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

Leave a comment