
Israel Iran War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच इजराइल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है। इसके चलते अमेरिका हाई अलर्ट पर है। अगर ऐसा हुआ तो तीसरे विश्व युद्ध की आशंका प्रबल हो जायेगी। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायली हवाई हमले में 7 ईरानी कर्मियों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही ईरान ने युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है। ईरान ने इस हवाई हमले का बदला इजराइल से लेने की कसम खाई है। ऐसे में इजरायल-ईरान युद्ध की प्रबल आशंका को देखते हुए अमेरिका हर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
इजरायल और ईरान के बीच हमास युद्ध शुरू होने के बाद से तनाव चरम पर है। ईरान गाजा में इजरायली हमले का विरोध करता रहा है। लेकिन युद्ध नहीं रुकने पर ईरान समर्थित चरमपंथी और आतंकवादी समूह इजराइल पर हमले कर रहे हैं। इसमें मिलिशिया, हिजबुल्लाह और हौथिस जैसे आतंकवादी समूह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ईरान-इज़राइल छाया युद्ध की जड़ें 1979 में ईरान के अंतिम राजा, शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी के तख्तापलट तक जाती हैं।छह महीने से आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजराइल को अब एक और मोर्चा मजबूत करने की जरूरत है।
ईरान ने किया युद्ध के लिए तैयार होने का ऐलान
सीरिया में अपने दूतावास पर हमले के बाद ईरान ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है और इजराइल को 'थप्पड़' देगा। ईरान की यह टिप्पणी दमिश्क में उनके वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हवाई हमले के बाद आई है, जिसमें दो जनरलों सहित कम से कम सात ईरानी मारे गए थे। जबकि इजराइल ने पिछले कुछ महीनों में सीरिया में ईरान से जुड़ी संपत्तियों को बार-बार निशाना बनाया है। उसके बाद यह पहली बार था कि किसी ईरानी राजनयिक भवन पर हमला हुआ हो।
अमेरिका के साथ-साथ अलर्ट पर इजराइल
ईरान से हमले की धमकी मिलने के बाद से इजराइल भी अलर्ट पर है। इजराइल ने अपने लड़ाकू सैनिकों की घरेलू छुट्टियां रद्द कर दी हैं। रिजर्व फोर्स भी बुला ली गई है और शहरों में हवाई सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजरायली सेना ने देश पर दागे जा सकने वाले जीपीएस-नेविगेटेड ड्रोन या मिसाइलों को रोकने के लिए गुरुवार को तेल अवीव पर नेविगेशन सिग्नल भी खंगाले। ताकि उन्हें नाकाम किया जा सके।
Leave a comment