
Pakistan Tests Abdali Ballistic Missile: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल ‘अब्दाली’ के सफल परीक्षण का दावा किया है। ये सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, जो 450किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है। इसका परीक्षण कराची के पास स्थित सोनमियानी रेंज में किया गया। ये परीक्षण संभवतः आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (ASFC) के एक ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ये परीक्षण 'एक्सरसाइज इंडस' नामक मिलिट्री ड्रिल का हिस्सा था। परीक्षण के दौरान स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन के डीजी मेजर जनरल शहरयार परवेज बट भी मौजूद थे।
NOTAM जारी कर पाकिस्तान दिखा रहा ताकत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने तीन बार NOTAM (Notice to Airmen) जारी किए हैं। ये नोटिस आमतौर पर मिसाइल परीक्षण से पहले दिए जाते हैं। इन्हें भारत के साथ तनाव के बीच सैन्य शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान का मकसद- तैयारियों और तकनीक की जांच
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने बयान जारी कर बताया कि परीक्षण का उद्देश्य मिसाइल की तकनीकी क्षमताओं, खासतौर पर मॉडर्न नेविगेशन सिस्टम, और सेना की युद्धक तैयारी को जांचना था।
भारत की सैन्य ताकत कहीं आगे
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग के मुताबिक, भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है, जबकि पाकिस्तान 12वें स्थान पर है। मिलिट्री वॉच के अनुसार, भारत टियर-2और पाकिस्तान टियर-3मिलिट्री पावर के तहत आता है।
भारत का रक्षा खर्च पाकिस्तान से 9गुना ज्यादा
SIPRI की 2024की रिपोर्ट बताती है कि भारत का सैन्य खर्च 86.1बिलियन डॉलर था, जो पाकिस्तान के 10.2बिलियन डॉलर खर्च से लगभग 9गुना अधिक है। भारत ने इस साल अपने रक्षा बजट में 1.6%की बढ़ोतरी भी की है।
पहले जारी तीन NOTAM रहे खाली
पाकिस्तान ने पहले 23 अप्रैल, फिर 26-27 अप्रैल, और आखिरी बार 30 अप्रैल से 2 मई के बीच NOTAM जारी किए, लेकिन कोई मिसाइल परीक्षण नहीं देखा गया। ऐसे में अब्दाली मिसाइल का हालिया परीक्षण सीमा पर तनाव और भड़काऊ बयानों के बीच एक और उकसाने वाला कदम माना जा रहा है।
Leave a comment