अगले 48 घंटे मिडिल ईस्ट के लिए अहम...तेज हुई जंग की सुगबुगाहट, इन सभी देशों ने जारी की एडवाइजरी

अगले 48 घंटे मिडिल ईस्ट के लिए अहम...तेज हुई जंग की सुगबुगाहट, इन सभी देशों ने जारी की एडवाइजरी

Iran-Israel Conflict: इजराइल और फिलिस्तीन पहले से ही युद्ध लड़ रहे हैं, ऐसे में एक और युद्ध की आहट ने पूरी दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इजरायल पर हमले को लेकर अमेरिका ने ईरान को चेतावनी जारी की है। ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने इजराइल में ब्रिटिश नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने की अपील की है। वहीं, फ्रांस और भारत ने अपने नागरिकों को ईरान और इजरायल की यात्रा करने से परहेज करने के लिए कहा है और तेहरान में फ्रांसीसी राजनयिकों के परिवारों को फ्रांस वापस भेज दिया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान के साथ युद्ध के खतरे का आकलन करने के लिए वरिष्ठ सेना जनरलों के साथ बैठक करेंगे।

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी

साथ ही अमेरिका ने ईरान को इजरायल और अमेरिकी ठिकानों पर हमला न करने की चेतावनी दी है। वहीं, इजराइल 24-48 घंटों के भीतर सीधे ईरानी हमले की तैयारी कर रहा है। तेहरान को दक्षिणी या उत्तरी इज़राइल को निशाना बनाने की उम्मीद है। अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अगली सूचना तक मध्य इज़राइल, येरुशलम या बेर्शेबा से बाहर यात्रा न करें।

तेहरान अपने सभी विकल्पों पर कर रहा है विचार

दूसरी ओर, इजरायल पर सीधे ईरानी हमले की स्थिति में इजरायली सेना (IDF) और मोसाद ने ईरान पर हमला करने की योजना को मंजूरी दे दी। ईरानी नेता खामेनेई को डर है कि इज़राइल मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोक देगा, फिर ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों पर बड़े पैमाने पर हमले करेगा। एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट में कहा गया है कि तेहरान अभी भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसके बावजूद इजराइल और ईरान के एक-दूसरे पर हमला करने की अफवाहें तेज हो गई हैं।

इजराइल के विदेश मंत्री ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने अपनी धरती से इजराइल पर हमला किया तो उनके देश की सेना भी सीधे तौर पर इस्लामिक रिपब्लिक को निशाना बनाएगी। इजराइल का बयान ऐसे समय आया है जब सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले में उसके जनरल की मौत के बाद दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच तनाव बढ़ गया है। उनकी यह टिप्पणी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बुधवार को दिए गए बयान के बाद आई है। खामेनेई ने दोहराया कि इस महीने की शुरुआत में दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का इजरायल को जवाब दिया जाएगा।

Leave a comment