MILITARY ATTACKS IN MYANMAR: म्यांमार में लोगों पर किया गया हवाई हमला, बच्चों समेत 100 की मौत

MILITARY ATTACKS IN MYANMAR: म्यांमार में लोगों पर किया गया हवाई हमला, बच्चों समेत 100 की मौत

Military attacks in Myanmar:म्यांमार में सेना द्वारा किए जा रहे हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि एक बार फिर देश में सेना के द्वारा हमाला किया गया जिसमें 100 से अधिकों की मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। दरअसल लोग सैन्य शासन के विरोधियों द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे। जिसके बाद यह हमला किया गया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, एक लड़ाकू विमान ने सागैंग प्रांत के कनबालु टाउनशिप में स्थित पजीगी गांव के बाहर एकत्र हुई भीड़ पर बम गिराए और फिर हेलीकॉप्टर से फायरिंग कर दी। यहां लोग विद्रोही गुट के स्थानीय कार्यालय के उद्घाटन के लिए एकत्र हुए थे। यह प्रांत देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से लगभग 110किलोमीटर (70मील) उत्तर में स्थित है।

सैन्य सरकार के प्रवक्ता, मेजर जनरल ज़ॉ मिन टुन ने सरकारी टेलीवीजन को फोन पर दिए गए एक बयान में स्वीकार किया कि विद्रोही गुट के ऑफिस के उद्घाटन के दौरान यह हमला किया गया था. उन्होंने सरकार विरोधी ताकतों पर आतंक का हिंसक अभियान चलाने का आरोप लगाया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल म्यांमार में 1फरवरी 2021को सेना ने तख्तापलट कर सत्ता हासिल की थी। इसके बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई। इस दौरान म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद देशभर में लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। तब से सुरक्षा बलों के हाथों  3,000से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।

Leave a comment