स्लामाबाद हमले के बाद अलर्ट मोड पर पाकिस्तान, श्रीलंकाई टीम को मिला ‘फूलप्रूफ सुरक्षा कवच’

स्लामाबाद हमले के बाद अलर्ट मोड पर पाकिस्तान, श्रीलंकाई टीम को मिला ‘फूलप्रूफ सुरक्षा कवच’

Sri Lanka vs PAK: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए हालिया आतंकी हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें “फूलप्रूफ सुरक्षा” का भरोसा दिलाया। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

मंगलवार को इस्लामाबाद के एक न्यायिक परिसर के बाहर आत्मघाती धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। वहीं, उत्तरी वाना इलाके में स्थित कैडेट कॉलेज पर आतंकियों के हमले की कोशिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। सूचना मंत्री अता तारार ने कहा कि अगर सुरक्षाबलों ने तेजी से कार्रवाई न की होती, तो पाकिस्तान को 2018 के पेशावर स्कूल हमले जैसी बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ सकता था।

पाकिस्तान-तालिबान तनाव फिर बढ़ा

पाकिस्तान ने इस हमले के पीछे अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर परोक्ष रूप से आरोप लगाया है। अधिकारियों का दावा है कि अफगान जमीन का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अपने आतंकी नेटवर्क के लिए कर रहा है। दोहा में शांति वार्ता विफल होने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में और तनाव आ गया है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगान सीमा के भीतर मौजूद टीटीपी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई भी की थी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा पर नजर, इतिहास दोहराने का डर

खिलाड़ियों की सुरक्षा पाकिस्तान के लिए हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद लगभग एक दशक तक वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद रहा था। इसी इतिहास को देखते हुए श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा के लिए सेना और पैरामिलिट्री रेंजर्स को तैनात किया गया है। टीम रावलपिंडी में तीन वनडे खेलने के बाद 17 से 29 नवंबर तक जिम्बाब्वे के साथ टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेगी।

Leave a comment