Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में श्रीलंका ने कर दिया कमाल, 4 गेदों पर चार विकेट लेकर बांग्लादेश के साथ किया खेला

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में श्रीलंका ने कर दिया कमाल, 4 गेदों पर चार विकेट लेकर बांग्लादेश के साथ किया खेला

Women World Cup 2025: 20 अक्टूबर की रात आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका ने बड़ा ‘खेला’करते हुएश्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 रनों शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत के बाद बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बता दें कि बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्या दिया था, लेकिन बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।

इस रोमांचक मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा। 48 ओवर में उन्होंने 4 विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे। जिसके बाद उन्हें 12 गेंदों पर 12 रन बनाने थे और छह विकेट हाथ में थे। इसके बाद 49 ओवर में श्रीलंका की तरफ से सुंगाधिका कुमारी ने 49वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और रितु मोनी का विकेट अपने नाम किया। इसके बाद आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। कप्तान निगार सुल्तान मैदान पर टिकी हुई थीं, ऐसा लग रहा थे बांग्लादेश आसानी से मैच जीत लेगा।

विश्व कप से बाहर हुई बांग्लादेश

वहीं, श्रीलंका की तरफ से आखिरी ओवर कप्तान चमारी अटापट्टू फेंकने आईं। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर राबेया खान को एलबीडब्लयू कर दिया। इसके बाद अगली बॉल ही पर नाहिदा अख्तर रनआउट हो गई। इसके बाद बांग्लादेश की कप्तान सुल्तान को अटापट्टू ने अपना शिकार बनाया। इसके बांग्लादेश को तीन गेंदों में 9 रन की जरूरत थी। वहीं, चौथी गेंद पर अटापट्टू ने मारूफा अख्तर को अपना शिकार बनाया। यानी बांग्लादेश ने 4 गेंदों में चार विकट खोकर इस मैच को गंवा दिया। पांचवीं गेंद पर सिर्फ 1 रन आया। वहीं छठीं गेंद पर एक भी रन नहीं आया। साथ ही आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 से भी बाहर हो गई।  

 

Leave a comment