ब्रेकअप के बाद आ सकता है हार्ट अटैक! रिसर्च में हुआ खुलासा

ब्रेकअप के बाद आ सकता है हार्ट अटैक! रिसर्च में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: दिल टूटने पर या किसी तरह का सदमा लगने पर लोग अकसर दिल पर हाथ रखते है लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा क्यों होता है? इल सवाल का जवाब एक रिसर्च के माध्यम से सामने आया है। जिसमें पता चला है की अगर अचानक किसी इंसान के साथ कोई ऐसा हादसा हो जाए, जिसके लिए वह पहले से तैयार नहीं है तो एसे मामलों में इंसान ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम की चपेट में आ जाता हैं।

बता दें कि आमतौर पर हार्ट अटैक का करण खून पंप के नस का ब्लॉक हो जाना होता है। उस समय शरीर में कैल्शियम या फिर फैट जम जाता है जिस कारण से दिल तक खून की सप्लाई नहीं हो पाती है। वैज्ञानिकों के द्वारा कि गई रिसर्च के मुताबिक ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम मे ऐसा होना बिल्कुल भी जरूरी नही है। वहीं अचानक से लगे सदमे के कारण इंसान के दिल की नस पर जोर पड़ता है,जिस वजह से उस समय हार्ट थोड़ा कमजोर पड़ जाता है।हालांकि ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम को तकोटसबो सिंड्रोम भी कहते हैं। इस बीमारी को सबसे पहले 1990 में जापान में पहचाना गया था। जापान में इस बीमारी को तकोत्सुबो कार्डियोमयोपथी नाम दिया गया था।

रिसर्च के अनुसार  ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के ज्यादातर मामले महिलाओं में देखने को मिलते हैं। इस जानकारी से आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा और वह यह सवाल होगा कि क्या महिलाए ज्यादा कमजोर होते हैं? हालांकि ऐसा बुल्कुल भी नहीं है। रिसर्च के अनुसार 90% महिलाएं 50 से 70 साल की उम्र में इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इस मामले पर वैज्ञानिकों का यह मानना है कि मीनोपॉज के दौरान स्त्रियों में इस्ट्रोजन हॉर्मोन की कमी देखी जाती हैं। इस डिप स्टडी को अमेरिका हॉट एसोसिएशन के जनरल में प्रकाशित किया हैं।

Leave a comment