
Satish Kaushik Death: दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक चौंका देने वाला दावा सामने आया है। एक महिला ने दिल्ली पुलिस को कथिततौर पर एक शिकायत दी है जिसमें उसमें दावा किया है कि उनकी हत्या की गई है। महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रूपये के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी है। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ साल पहले उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रूपए लिए थे। लेकिन उसके पति के पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे तो इसी विवाद को लेकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस को नहीं मिला हत्या का कोई सबूत
बता दें कि इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की अप्राकृतिक मौत की संभावना से इनकार किया। जानकारी के मुताबिक यह भी खुलासा किया है कि महिला द्वारा दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन सूत्र ने यह भी कहा कि इस कथित शिकायत पर अंतिम फैसला फिलहाल आना बाकी है, इसमें शामिल पुलिस अधिकारी या तो शिकायत की सत्यता की पुष्टि या खंडन करेंगे। आईएएनएस की एक अन्य रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार के हवाले से कहा गया है, "स्थानीय पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है, जिसने उसकी मौत के बारे में कोई संदेह नहीं जताया. अब तक की गई पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध या फॉल प्ले नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस की कार्यवाही जारी है।"
विसरा रिपोर्ट का इंतजार
विसरा रिपोर्ट आनी अभी बाकी है पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि सतीश कौशिक ने क्या खाया था। दरअसल फार्म हाउस के मालिक के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फार्महाउस का मालिक विकास मालू का है। विकास मालू कुबेर ग्रुप का मालिक है। सतीश कौशिक का पारिवारिक दोस्त है। जिसका दिल्ली के बिजवासन के पुष्पांजलि फॉर्म हाउस इलाके में मालू फॉर्म हाउस है।
Leave a comment