
Rohini Murder: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लगभग 18 वर्ष के दिव्यांश के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जापानी पार्क में कई युवकों ने मिलकर 18 वर्ष के दिव्यांश पर चाकूओं से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अभी तक मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
Leave a comment