50 की उम्र में एंबुलेंस में दिया 14वें बच्चे को जन्म, 22 साल का है सबसे बड़ा बेटा, हैरान कर देगा मामला

50 की उम्र में एंबुलेंस में दिया 14वें बच्चे को जन्म, 22 साल का है सबसे बड़ा बेटा, हैरान कर देगा मामला

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां 50 वर्षीय एक महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया। सरकारी एंबुलेंस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया और उस वक्त उसका 22 साल का बेटी भी अस्पताल में मौजूद था। महिला के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल जबकि सबसे छोटे बच्चे की उम्र महज तीन साल बताई गई है। महिला के 14वें बच्चे की खबर की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरशोर से हो रही है। मीडिया से बातचीत में परिजनों ने जानकारी दी कि जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।
 
इमामुद्दीन के घर गूंजी किलकारी
14वें बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम गुड़िया है और उनके पति का नाम इमामुद्दीन है। इमामुद्दीन हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली इलाके के मोहल्ला बजरंगपुरी के रहने वाले हैं। 14वें बच्चे के सुरक्षित जन्म के मौके पर इमामुद्दीन बेहद खुश हैं। इमामुद्दीन ने जानकारी देते हुए कहा, 'बीते गुरुवार को प्रसव पीड़ा के बाद आनन-फानन में गुड़िया को पिलखुवा के सरकारी सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गुड़िया की हालत बेहद गंभीर बता दी और तुरंत हापुड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुड़ियो को जब एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल लेकर जाया जा रहा था कि तभी एंबुलेंस के अंदर ही उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया। बाद में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी स्ट्रेचर पर उन्हें अस्पताल के अंदर ले गए जहां डॉक्टरों ने उनका आगे का इलाज किया। गनीमत ये रही कि अगले ही दिन मां और बेटी दोनों ही डिस्चार्ज हो गए।'
 
गुड़िया के 22 साल के बेटे ने कहा, 'हमलोग 11 भाई-बहन हैं। मां ने कुल 14 बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से तीन की मृत्यु हो गई थी। हमारा सबसे छोटा भाई तीन साल का है। डिलिवरी के समय में मैं भी अस्पताल में ही मौजूद था।' बता दें कि गुड़िया के बच्चों की उम्र में एक साल से भी कम का अंतर है।
 

Leave a comment