ट्रंप ने भारत को बताया 'टैरिफ किंग', कहा - एकतरफा व्यापार नीतियों के साथ अमेरिकी उत्पादों पर लगाता भारी टैक्स

ट्रंप ने भारत को बताया 'टैरिफ किंग', कहा - एकतरफा व्यापार नीतियों के साथ अमेरिकी उत्पादों पर लगाता भारी टैक्स

US-India Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50% टैरिफ लागू कर दिया है। लेकिन अब उन्होंने भारत की व्यापार नीतियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को 'एकतरफा' करार देते हुए दावा किया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी टैरिफ नीतियों से अमेरिकी कंपनियों को अब अमेरिका में ही उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।

ट्रंप ने भारत की नीतियों को बताया एकतरफा

बता दें, 03 सितंबर को ओवल ऑफिस से बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा 'हम भारत के साथ अच्छे संबंध रखते हैं, लेकिन यह रिश्ता एकतरफा रहा है। भारत हमारे उत्पादों पर 100% तक टैरिफ लगाता है, जिससे अमेरिकी कंपनियां भारतीय बाजार में कुछ भी नहीं बेच पा रही थीं।' ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए कहा 'भारत में 200% टैरिफ के कारण इस कंपनी को स्थानीय उत्पादन शुरू करना पड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत ने हाल ही में टैरिफ कम करने की पेशकश की, लेकिन अब देर हो चुकी है।'

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि आज के समय में चीन, मैक्सिको और कनाडा जैसी जगहों की हज़ारों कंपनियां अब अमेरिका में निर्माण करना चाहती हैं, ताकि वे टैरिफ से बच सकें। इसलिए अब हजारों कंपनियां अमेरिका में आ रही हैं।

भारत पर 50% टैरिफ का बोझ

मालूम हो कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू किया, जिसमें 25% अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल और सैन्य खरीद के लिए सजा के तौर पर है। भारत ने ट्रंप के टैरिफ को 'एकतरफा और अनुचित' करार दिया है और इसका जवाब देने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। सरकार 40 वैकल्पिक बाजारों, जैसे जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ, में निर्यात बढ़ाने की योजना बना रही है। इन देशों का संयुक्त टेक्सटाइल और परिधान बाजार 590 अरब डॉलर का है, जो भारत के लिए नए अवसर प्रदान कर सकता है।

Leave a comment