IRCTC लाया है आपके लिए शानदार हवाई टूर पैकेज, द्वारका से लेकर सोमनाथ घूमने का मौका

IRCTC Tour Package: अगर आप भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका और भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में न सिर्फ आपको धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे, बल्कि गिर के जंगल में शेरों की दहाड़ सुनने और दीव के बीच का मजा लेने का भी मौका मिलेगा।
पैकेज की खास बातें
IRCTC ने इस पैकेज का नाम 'Temple Tour Of Gujarat with Gir National Park' रखा है। यह यात्रा दिल्ली से फ्लाइट के जरिए शुरू होगी।
कितने दिन-रात में होगा ये टूर?
यह टूर 6 रात और 7 दिन का होगा। आने-जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट होगी।
कहां-कहां घूमने को मिलेगा?
रेलवे के इस टूर के जरिए आप द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका, कीर्ति मंदिर (पोरबंदर), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, दीव का किला और गिर नेशनल पार्क घूम पाएंगे।
कितना किराया है?
यह एक लग्जरी और कंफर्ट पैकेज है। अगर तीन लोग साथ बुक करते हैं, तो प्रति व्यक्ति खर्च ₹38,890 है। दो लोगों के लिए यह ₹40,750 प्रति व्यक्ति है। वहीं अकेले जाने पर आपको ₹55,200 चुकाने होंगे।
इस टूर पर क्या-क्या फ्री मिलेगा?
इस पैसे में आपका फ्लाइट टिकट, डीलक्स होटलों में रुकना, नाश्ता और रात का खाना शामिल है। साथ ही एसी गाड़ी से साइट सीन कराया जाएगा। हालांकि, गिर की जंगल सफारी की बुकिंग आपको खुद करनी होगी और दोपहर का खाना भी इसमें शामिल नहीं है।
यात्रा की तारीखें क्या हैं?
यह टूर 23 जनवरी 2026, 20 फरवरी और मार्च की तारीखों में उपलब्ध है। बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है।
Leave a comment