सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर किया हमला, कहा- लोगों का पेट चुटकुलों से नहीं भरता

सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर किया हमला, कहा- लोगों का पेट चुटकुलों से नहीं भरता

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार, 11 जनवरी को आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झूठे वादों और खोखली बातों की राजनीति करने वालों को सत्ता से बाहर करना अब पंजाब के लोगों की जिम्मेदारी है। सीएम सैनी ने कहा कि राजनीति सिर्फ सत्ता सुख का साधन नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम होनी चाहिए, लेकिन पंजाब में मौजूदा सरकार ने इसे मजाक बना दिया है।

कांग्रेस और AAP हुए विफल- सीएम सैनी

लुधियाना के समराला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि पंजाब में पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी, दोनों सरकारें लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हैं। उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ डबल इंजन सरकार ने विधानसभा चुनावों में 217 वादे किए थे, जिनमें से 54 वादे एक साल के भीतर पूरे कर दिए गए। वहीं पंजाब में चार साल बीतने के बावजूद केवल घोषणाएं ही दिखाई दी हैं।

सीएम सैनी का कटाक्ष

सीएम सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुटकुलों से पेट नहीं भरता। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 2,500 रुपये मासिक पेंशन देने का वादा आज तक अधूरा है, जबकि हरियाणा में बुजुर्गों को 3,200 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं। महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह देने का वादा भी सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया। किसानों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खराब फसलों के मुआवजे को लेकर झूठ की राजनीति कर रही है।

सीएम सैनी ने सोशल ऑडिट का हवाला देते हुए कहा कि 13,304 ग्राम पंचायतों में से 5,915 पंचायतों के ऑडिट में 10,663 वित्तीय गबन के मामले सामने आए, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पंजाब का युवा नशे और बेरोजगारी के कारण अवैध रास्तों से विदेश जाने को मजबूर है।

गुरुद्वारा में टेका माथा

उन्होंने इस अवसर पर लुधियाना के गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में माथा टेका और कहा कि गुरुओं के बलिदानों ने ही भारत की पहचान बनाई। सभी से गुरुओं की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने प्राचीन श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर (मुक्तिधाम) चहिला में जाकर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। 

Leave a comment