WhatsApp के इस नए फीचर से पासवर्ड याद के झंझट से मिलेगी निजात, सेफ्टी हो जाएगी डबल

WhatsApp के इस नए फीचर से पासवर्ड याद के झंझट से मिलेगी निजात, सेफ्टी हो जाएगी डबल

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लाता ही रहता है। ये फीचर्स वॉटसऐप अपने यूजर्स के एक्पीरिएंस को बेहतर करने के लिए लाता है। कंपनी अपने यूजर्स के प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखती है। वहीं वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर एड किया है। इस फीचर का नाम Passkey फीचर है। ये फीचर खास एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया गया है।

इस फीचर की मदद से यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस और पिन के द्वारा अपना वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं। वहीं अब इस फीचर के आने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा। जिसकी जानकारी WhatsApp ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी Whatsapp ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘Android यूजर्स अब पासकी फीचर के जरिए पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की मदद से अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं, आपको वेरिफिकेशन कोड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा।’ गौरतलब है कि WhatsApp से पहले गूगलऔर एप्पलने पासकी फीचर को अपने यूजर्स के लिए निकाला था।

कैसे क्रिएट करें Passkeys

  1. सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप की Settings में जाना होगा
  2. इसके बाद ‘Passkeys’ पर टैप करना होगा और ‘Create a passkey’ को सिलेक्ट करना होगा
  3. अब ऑन-स्क्रीन मिलने वाले दिशा-निर्देशों को फॉलो करना होगा
  4.  जिसके बाद आपसे डिवाइस के स्क्रीन लॉक को इस्तेमाल करने के लिए पूछा जा सकता है।

ये फीचर खासतौर पर तब काम आएगा जब आपको अपने अकाउंट में लॉगइन करने में परेशानी होगी। यानी अब आप ट्रेडिशनल पासवर्ड याद रखने की जगह, अपने बायोमीट्रिक डेटा के साथ अपनी पहचान को वेरिफाई करा सकते हैं।

इसके पहले लाया था ये फीचर

वहीं WhatsApp ने इसके पहले यूजर्स के लिए Bottom Tab इंटरफेस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया था। इस अपडेट के बाद यूजर्स को कम्यूनिटी, चैट, अपडेट और कॉल का टैब नीचे की तरफ दिखाई देगा, जो कि पहले टॉप पर देखने को मिलता था।

Leave a comment