दो मैचों में जीत और भारत रचेगा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी इंडिया

दो मैचों में जीत और भारत रचेगा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी इंडिया

Team India In Champions Trophy: फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलने उतरेगी। ऐसे भारत के सामने गेंदबाजी को लेकर बड़ी चुनौती पेश हो सकती है। भारत ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फाइनल में जाकर हार गई थी। हालांकि, इस बार भारत के पास ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका है बल्कि दो मैचों में जीत के साथ ही टीम इंडिया अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर सकती है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 फरवरी को खेलेगा। वहीं 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से अपने सभी मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेलेगी।

भारत रचेगा रिकॉर्ड!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया सिर्फ दो मैच जीतने के बाद ही बड़ा इतिहास रच देगी। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभीतक कुल 18 मैच जीते हैं। अगर वो दो मैच और जीत जाती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। हालांकि, अभी भी भारत चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक मैच जीतने वाले लिस्ट में नंबर एक पर है। दूसरे नंबर पर संयुक्त रुप से इंग्लैड और श्रीलंका है। हालांकि, इस चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के पास भारत से भी आगे निकलने का मौका है। लेकिन इसके लिए टीम इंग्लैंड को इस सीरीज के फाइनल सहित सभी मैच जीतने होंगे। बता दें, श्रीलंका की टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Leave a comment