इस हादसे का असर ऋषभ पंत के करियर पर ना पर जाए?, BCCI ने जारी किया बयान

इस हादसे का असर ऋषभ पंत के करियर पर ना पर जाए?, BCCI ने जारी किया बयान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं। उनके पैर और माथे पर गंभीर चोट आई हैं। ऋषभ का देहरादून के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। थे। हादसा इतना भयानक था कि रेलिंग से टकराने के बाद उनकी कार में तुरंत आग लगी गई। हादसे की खबर वायरल होने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है। वहीं इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने अपनी रिपोर्ट पेश की है।

इस पूरे मामले पर BCCI ने सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि 'इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के पास रुड़की में एक्सीडेंट हो गया। उन्हें सक्षम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां उनकी इम्पैक्ट इंजरी का ट्रीटमेंट किया गया। ऋषभ को माथे पर दो जगह कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है और उनकी दाहिनी कोहनी, एड़ी, पैर की उंगली और पीठ में भी चोट आई है. ऋषभ की हालात स्टेबल है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां उनके MRI स्कैन किए जाएंगे और इससे ये पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गहरी है और आगे का ट्रीटमेंट कैसा होगा.

BCCI लगातार पंत के परिवार से बातचीत कर रही है। और हमारे डॉक्टर्स की टीम लगातार पंत का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बातचीत कर रही है। BCCI इस बात का पूरा खयाल रखेगा कि पंत को सबसे अच्छी मेडिकल केयर मिले और उन्हें इस दौर से निकलने में पूरा सहयोग किया जाएगा.'

Leave a comment