तीन साल पहले का बदला ले पाएगी टीम इंडिया? इंग्लैंड के लिए कितना आसान 371 का लक्ष्य

तीन साल पहले का बदला ले पाएगी टीम इंडिया? इंग्लैंड के लिए कितना आसान 371 का लक्ष्य

IND vs ENG 1st Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन, दूसरी पारी में भारत 364 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 371 रनों का लक्ष्य दिया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए। पिच पर इस वक्त जैक क्रॉले और बेन डैकेट मौजूद हैं। भारत की ओर से दूसरी पारी में केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने मजबूत स्कोर रख पाई। हालांकि, करूण नायर और रविंद्र जडेजा का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। अब क्रिकेट फैंस की नजरें पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन पर टिकी हुई है। इसके साथ ही सबसे मन में एक प्रश्न भी उठ रहा है कि आखिर रन चेज में इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा रहता है?

रन चेज में कैसा रहा इंग्लैंड?

पहले बात करते हैं इंग्लैंड के लीड्स मैदान की। इस मैदान पर आज से 76 साल पहले सबसे बड़ा रन चेज ऑस्ट्रेलिया ने किया था। 1948 में डॉन ब्रैडमैन की अगुवाई में टीम ने 404 रन का लक्ष्य हासिल किया था। लीड्स के मैदान पर आजतक किसी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। वहीं, अगर बात करें इंग्लैंड की तो साल 2022 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 378 रनों को सफलतापूर्वक चेज किया था, जो इंग्लैंड का सबसे बड़ा रन चेज है। इसके अलावा लीड्स में इंग्लैंड ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन का लक्ष्य भी चेज किया था। ऐसे में भारतीय टीम के द्वारा 371 का लक्ष्य कोई बहुत बड़ा नहीं दिख रहा है। साथ ही पहली पारी में भारत की गेंदबाजी कुछ खास अच्छी नहीं रही। फिर देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच अफने नाम कर पाती है या नहीं?

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज

404रन– ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7विकेट से हराया, 1948 (लीड्स)

378रन – इंग्लैंड ने भारत को 7विकेट से हराया, 2022 (बर्मिंघम)

359रन– इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1विकेट से हराया, 2019 (लीड्स)

342 रन – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, 1984 (लॉर्ड्स)

322रन– वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5विकेट से हराया, 2017 (लीड्स)

Leave a comment