
Kailash Gehlot Resign: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले गहलोत का यह कदम अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। हालांकि, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उनका भारतीय जनता पार्टी में जाने के कयासों का दौर शुरु हो गया है।
इस कयासों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का ताजा बयान सामने आया है। विरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कैलाश गहलोत के ओर से ऐसा कोई भी प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है। लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार, कैलाश गहलोत जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि, 'कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को सच्चाई का आईना दिखा दिया है। उन्होंने साफ कह दिया कि वो अब केजरीवाल और उनके 'लुटेरा' गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहते। गहलोत का ये कदम वाकई बहादुरी भरा है और हम इसका पूरा समर्थन करते हैं।' सचदेवा का कहना है कि कैलाश गहलोत ने ये साबित कर दिया कि वो सच्चाई के साथ खड़े हैं और गलत के खिलाफ आवाज उठाने का साहस रखते हैं।
शीशमहल प्रकरण को लेकर इस्तीफा
कैलाश गहलोत ने इस्तीफा का कारण पार्टी के ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार को बताया। साथ ही वह अरविंद केजरीवाल के शीशमहल प्रकरण को लेकर भी नाराज थे। उनका कहना है कि इस तरह के मामले आम आदमी पार्टी को संदेह में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अधिकांश समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है। जिसके कारण दिल्ली का विकास नहीं हो रहा है। कैलाश गहलोत ने कहा कि मेरे पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Leave a comment