"पत्नी ने फाइल किया था लेकिन अब ..." गोविंदा के वकील ने बताया तलाक की खबरों का सच

Govind-Sunita Divorce Rumours: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इस नीजि लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसी खबरें हैं कि वाइफ उनकी पत्नी से उनका तलाक होने वाला है। हाल ही में गोविंदा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को टालते दिया था। अब गोविंदा के वकील ने इसपर रिएक्ट किया है. वकील की तरफ से कहा गया है कि गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स की खबर सच है। सुनीता ने अपनी ओर से तलाक की अर्जी फाइल की थीं लेकिन, उन्होंने ऐसा 6महीने पहले किया था। अब दोनों के बीच में सबकुछ ठीक हो गया है और दोनों साथ रहने को तैयार हैं।

गोविंदा के वकील और करीबी ललित बिंदल ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि सुनीता ने तलाक का केस फाइल किया था लेकिन, पिछले कुछ समय में दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी हो गई है। अब सबकुछ ठीक हो गया है।  नए साल पर हमने साथ में नेपाल में भी ट्रेवल किया था। हमने पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा-अचर्ना करती है।

अलग-अलग रहते हैं गोविंदा-सुनीता?

वकील ने गोविंदा और सुनीता की और भी कई सारी बातों प्रतिक्रिया दी है। ऐसी खबरें थीं कि अब गोविंदा और सुनीता एक साथ नहीं रहते हैं। इसके जवाब में वकील ने कहा कि वह दोनों एक ही साथ रहते हैं। गोविंदा जब एमपी बने थे तब उन्होंने ऑफिशियल यूज के लिए एक बंगला खरीदा था। वहां पर वे ऑफिस के काम करते हैं और कभी-कभी वहां रात में रुक जाते हैं। नहीं तो शादी के बाद से दोनों साथ-साथ रह रहे हैं।

अफवाहों की वजहें बताई

वकील से पूछा गया कि आखिर जब सबकुछ ठीक है तो ये खबर कहां से आ रही हैं। इसके जवाब में वकील ने कहा कि सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट से उनके बयानों को अधूरा दिखाया जा रहा है। इससे लोगों के बीच भ्रम अफवाह फैल गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए तो उन्होंने आगे ये भी कहा था कि उन्हें गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। 

Leave a comment