
WI vs PAK 3rd ODI: वेस्टइंडीज की टीम ने वर्षों बाद इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान को वनडे में 202 रनों से करारी शिकस्त दी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 200 या उससे अधिक रनों से अंतर नहीं हराया था। साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है।इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज ने 2-1 से अपने नाम किया।
इससे पहले साल 2015 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 150 रन से हराया था। बता दें कि 2011 में कैरेबियन टीम ने नीदरलैंड को 215 रनों से हराकर वनडे के इतिहास की बड़ी जीत दर्ज की थी। उसके बाद 2010 में कनाडा को 208 रनों से हराकर दूसरी और 2014 में न्यूजीलैंड को 203 रन से हराकर तीसरी सबसे जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज ने बदल दिया 50 साल पुराना इतिहास
तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने 202 रनों की जीत दर्ज करके 50 साल पुराने इतिहास को बदल दिया। दोनों देशों के बीच 1975 से वनडे सीरीज खेली जा रही थी। लेकिन इससे पहले विंडीज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं की थी। बता दें कि तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 294 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 92 रनों पर सिमट गई।
Leave a comment