
Nitish Kumar in Delhi: बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। नीतीश के इस दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। एक कयास ये है कि दिल्ली में नीतीश कुमार कई राजनीतिक हस्ती से मुलाकात कर सकते है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार यानी आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार अगले दिन यानी सोमवार को ही पटना वापस आ जाएंगे। एक वजह उनका रूटीन चेकअप भी हो सकती है। लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
बिहार में हो सकता है कुछबड़ा
आपको बता दें, कि कल यानी शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं संग बैठक की थी। अब सवाल ये उठता है कि इस बैठक के एक दिन बाद ही सीएम नीतीश अचानकदिल्ली के लिए रवाना क्यों हुए। क्या बिहारमेंएक बार फिर कुछ बड़ा होने वाला है?

Leave a comment