
Shubhman Gill On Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों का टेस्ट सीरीज शुरु हो जाएगा। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम रहने वाले है, क्योंकि साल 2007 से अभी तक इंग्लैंड में भारत ने कोई भी सीरीज नहीं जीती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी टीम इंडिया में अनुभव की कमी जरुर देखने को मिलेगी। लेकिन युवा जोश के बल पर इस इंग्लैंड में भारत का झंडा गाड़ना नामुमकिन नहीं है। शुभमन गिल के हाथों में टेस्ट की कमान दी गई है। ऐसे में गिल को बल्लेबाजी और नेतृत्व, दोनों में कमाल दिखाने की जरूरत होगी। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले कप्तान शुभमन गिल ने कोच गौतम गंभीर को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने BCCI के कोच गौतम गंभीर और अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा में अंतर बताया है।
“गौतम भाई बहुत दृढ़ और समर्पित”
पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के द्वारा इंटरव्यू में जब गिल से पूछा जाता है कि पिछले एक साल में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और गुजरात के कोच आशीष नेहरा जैसे दो अलग-अलग कोचों के साथ उनका अनुभव कैसा रहा?इसके जवाब में शुभमन गिल कहते हैं, "गंभीर जैसे अलग कोच का होना बहुत मजेदार होगा। जैसा कि आपने कहा, आशु पा (नेहरा) बहुत व्यावहारिक और जीवंत हैं। उनका व्यक्तित्व उनकी कोचिंग में भी झलकता है, इसलिए वह अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करते हैं, जबकि गौतम भाई बहुत दृढ़ और समर्पित हैं। वह खिलाड़ियों से क्या उम्मीद करते हैं और उनकी मानसिकता कैसी होनी चाहिए, इसे लेकर एकदम स्पष्ट बात करते हैं।“
“वे मुझसे कोई अपेक्षा नहीं रखते”
टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल को कप्तानी मिलने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रतिक्रिया पर भी गिल ने खुल कर बोला। गिल ने कहा कि कोच और चीफ सेलेक्टर उनसे कोई अपेक्षा नहीं रखते हैं, वे बस चाहते हैं कि मैं खुद को एक्सप्रेस करें और खुलकर खेलूं। शुभमन गिल ने कहा, 'अपेक्षाओं की जहां तक बात है तो मैंने कई बार गौती भाई (गौतम गंभीर) और अजीत भाई (अजीत अगरकर) से बात की है। वो बस यही चाहते हैं कि मैं कप्तान के तौर परखुद को एक्सप्रेस करूं। वे मुझसे कोई अपेक्षा नहीं रखते। वो मुझसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं जिसमें मैं सक्षम नहीं हूं।'
Leave a comment