
CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस मंथन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन 2025 के दूसरे और अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम योगी ने इस पहल के लिए डीजीपी समेत पूरी पुलिस को बधाई दी। सीएम ने कहा कि विकसित भारत 2047 का रोडमैप उत्तर प्रदेश पुलिसिंग को नई दिशा देगी।
सीएम योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली डीजीपी-आईजीपी कॉनफ्रेंस के प्रेरित है। उसी तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ताकी यह तय किया जा सके कि समसामयिक चुनौतियों से निपटने के लिए कौन-कौन से नवाचार और पहल की जा सकती है।
सीएम योगी टाइम मैनेजमेंट पर बोले
सीएम योगी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से समय के बेहतर प्रबंधन पर काम करना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई व्यक्ति महाकाल का शिकार इसलिए होता है, क्योंकि वह काल का ध्यान नहीं रखता है। लेकिन, यहां पर मुझे लगता है कि आपने काल का ध्यान रखा है तो महाकाल भी आपका सहयोग करेगा।
पुलिस के प्रति धारणा बदली: सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले दंगे होते थे, गुंडागर्दी होती थी। अराजकता और महीनों तक कर्फ्यू लगता तो क्या पुलिस के प्रति धारणा बदल पाती। सीएम योगी ने कहा कि हमने सोचा है कि आउट ऑफ बॉक्स जाकर काम किया। लेकिन, हमेशा कानूनी दायरे में रहकर इसका नतीजा है कि आज हर कोई मानने का तैयार है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि जिसने भी कानून को ठेंगा दिखाने का प्रयास किया, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसका गिरेबां पकड़कर उसे कानून के दायरे में लाने का काम किया।
Leave a comment