ROGER BINNY: अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच ने इस तरह की थी अपने करियर की शुरुआत

ROGER BINNY: अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच ने इस तरह की थी अपने करियर की शुरुआत

नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए है। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष है। जहां एक तरफ रोजर अब सौरव गांगुली की जगह इस पद को संभालेंगे। गांगुली 2019 से 2022 तक इस पद पर रहे। बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। हालांकि, एजीएम को बस औपचारिकता मानी जा रही थी। ऐसे में मंगलवार को रोजर बिन्नी के नाम का आधिकारिक एलान हो सकता है।

2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच

बता दें कि, बिन्नी के रहते टीम इंडिया एक और वर्ल्ड कप जीत चुकी है। रोजर बिन्नी साल 2000 में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे। तब उनकी देखरेख में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। मोहम्मद कैफ की कप्तानी और रोजर बिन्नी की कोचिंग में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। उस टीम में युवराज सिंह और वेणुगोपाल राव जैसे क्रिकेटर भी खेले थे।

1979 में रोजर बिन्नी ने किया था डेब्यू

रोजर बिन्नी ने 1979 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में पहला टेस्ट खेला था। इसके बाद 1980 में बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। रोजर बिन्नी का करियर 1979 से लेकर 1987 तक चला। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट औऱ 72 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। टेस्ट में बिन्नी के नाम 47 विकेट और वनडे में 77 विकेट हैं। इसके अलावा बिन्नी ने टेस्ट में 830 रन और वनडे में 629 रन बनाए हैं।

बंगाल क्रिकेट टीम के कोच रह चुके

रोजर बिन्नी बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके है। यह वहीं राज्य है जहां से सौरव गांगुली ताल्लुक रखते है। इसके अलावा बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके है। उन पर कई बार यह भी आरोप लग चुके है कि उनकी वजह से उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को टीम इंडिया में जगह मिली है। स्टुअर्ट भी पिता की तरह एक ऑलराउंडर है। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिस्सा लिया।

Leave a comment