'जहां जिसकी मर्जी हो जाए...', दलबदलू नेताओं पर कमलनाथ ने बोला हमला

'जहां जिसकी मर्जी हो जाए...',  दलबदलू नेताओं पर कमलनाथ  ने बोला हमला

Kamal Nath: सोमवार से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  5 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ के साथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में दौरे शुरू कर दिए हैं। दोनों 11 से 15 मार्च तक जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों में भी शामिल होंगे। इसी दौरान, कांग्रेस विधायक ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा की थी। वहीं, कमलनाथ से जबलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पूछे गए जिसपर उन्होंने करारा जवाब दिया है।

कमलनाथ नेता ने कही यह बात

कमलनाथ ने कहा,' मैं छिंदवाड़ा छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला। छिंदवाड़ा में ही रहूंगा।' साथ ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी सहित अन्य नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ बोले, 'जिसकी जहां मर्जी हो जाए'। दीपक जोशी के भाजपा में जाने पर कहा कि 'वह तो भाजपा के थे तो वापस हो गए।'

कमलनाथ की BJP में जाने की थी अटकलें

पिछले दिनों से कांग्रेस नेता कमलनाथ के भविष्य के कदम को लेकर काफी अटकलें जताई जा रही थी। लेकिन उसके बाद सहयोगियों और दिग्विजय सिंह जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आश्वासन दिया कि कमलनाथ की BJP में शामिल होने की कोई भी योजना नहीं है। कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनके BJP में जाने की अटकलें मीडिया की उपज थी, क्योंकि उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया है।  

BJP छिंदवाड़ा में सीट जीतने के लिए लगा रही है जोर

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सूबे की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं। वहीं इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ का कब्जा बरकरार है। अब हर हाल में पार्टी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व सीट जीतना चाहता है। मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा के लगातार दौरे कर अपना लक्ष्य बता चुके हैं।

Leave a comment