WhatsApps में आया नया फीचर, अब कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर पाएंगे फोटो और Video

WhatsApps में आया नया फीचर, अब कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर पाएंगे फोटो और Video

Whatsapps Feature: मेटा (Meta) स्वामित्व वाली मोस्ट पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapps) ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है। प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) लॉन्च करने के बाद व्हाट्सऐप फोटो और वीडियो फोरवोर्ड करने से जुड़ा जबरदस्त 'Forward Media With Caption' फीचर लॉन्च किया है। 

इस फीचर की मदद से यूजर्स कैप्शन के फोटो, वीडियो और GIFs फोरवोर्ड कर पाएंगे। इसके साथ ही कैप्शन को हटाने और एडिट करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा। ताकि यूजर्स तय कर पाए कि उन्हें किस मीडिया या वीडियो के साथ क्या कैप्शन देना है या क्या नहीं।

नए फीचर के साथ फोरवोर्ड किए गए मीडिया या वीडियो को उसके कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना होगा। नए फीचर की जानकारी देने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को अलर्ट भी किया गया है। कंपनी ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2 .23 .2 .2 के साथ ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखती है कंपनी

हाल ही में व्हाट्सऐप ने दुनियाभर में अपने यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) लॉन्च किया है। प्रॉक्सी सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकता है और रिसीव कर सकता है। इतना ही नहीं ये एडवांस फीचर उन जगहों पर भी काम करेगा जहां इंटरनेट ही नहीं है। फीचर की मदद से यूजर्स दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे। 

Leave a comment