
नई दिल्ली: वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज करने वाला ऐप है। शायद ही कोई मोबाइल होगा जिसमें वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा। वहीं वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स को लेकर काफी सचेत है। आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आते है।वहीं एक बार फिर से वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर से लेकर आ रही है। जिसके इस्तेमाल से आप ग्रुप के अंदर एक ओर ग्रुप बना सकेंगे और बातें कर पाएंगे। ये कैसे काम करेंगा क्या है इस फीचर में इस सबके बारे में आज हम आपको बताते है।
वॉट्सऐप में धमाकेदार फीचर
दरअसल वॉट्सऐप ने कम्युनिटीज नाम के एक नए फीचर जारी किया है। इससे यूजर्स ग्रुप के अंदर सब ग्रुप बना पाएंगे। हालांकि ये फीचर कई लोगों के लिए काम नहीं आएंगा लेकिन कई लोगों के लिए ये बेहतर साबित होगा। इस फीचर की घोषणा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दी है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि यह फीचर आज से ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, सभी को ये फीचर मिलने में कुछ वक्त लग सकता है।
इस फीचर में ग्रुप के अंदर ग्रुप है यानी ग्रुप में आप सेलेक्टेड लोगों का सब-ग्रुप बना कर उन्हें कोई मैसेज सेंड कर सकते हैं। कंपनी इसके लिए 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल जारी रखेगी। इससे यूजर्स के डेटा का एक्सेस कंपनी के पास भी नहीं होगा। Communities के अलावा कंपनी तीन और नए फीचर्स को भी जारी किया है। अब यूजर्स 32-लोगों के साथ वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप साइज को भी 512 मेंबर्स से बढ़ाकर 1024 कर दिया गया है।
ऐसे करें यूज
एंड्रॉयड मोबाइल में चैट के टॉप करें
आईओएस में बॉटम में Communities टैब पर क्लिक करें
यूजर Community को नए ग्रुप या पहले ऐडड ग्रुप से स्टार्ट करें
Community में यूजर आसानी से ग्रुप में भी स्विच कर सकते हैं।
Leave a comment