आपके भी होते है WHATSAPP ONLINE रहने पर झगड़े, इस फीचर को करें on, नहीं होंगे online show

आपके भी होते है WHATSAPP ONLINE रहने पर झगड़े, इस फीचर को करें on, नहीं होंगे online show

नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहा है। ताकि व्हाट्सएप को ओर भी आसानी के साथ यूज किया जा सकें। हाल ही में व्हाट्सएप पर नया फीचर देखा गया है। जिसपर लिखा गया है last seen and online। दरअसल व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त है। इस लिए व्हाट्सएपये नया फीचर लेकर आया है इससे ऑन करने पर आप व्हाट्सएप पर किसी के साथ चैट कर सकते है लेकिन दूसरे व्यक्ति को आप online शोह नहीं होंगे।

दरअसल व्हाट्सएप पर online को लकेर काफी झगड़े होने लगते है। खासतौर पर रिलेशनशइप में बंधे लोगों को काफी बार झगड़ा करते देखा गया है। इस बीच व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लेकर जिससे कुछ हद तक झगड़े को खत्म किया जा सकता है।

फॉलो करें ये टिप्स

  • सबसे पहले WhatsAppकोओपन करें
  • अब व्हाट्सएप  की सेटिंग पर जाएं
  • सेटिंग में से Privacy पर क्लिक करें
  • वहां आपको Last Seen and Online का ऑपशन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन ओपन होंगे।
  • पहला लास्ट सीन की होगी और दूसरे ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ी।
  • आपको दूसरे ऑपशन में दो ऑपशन दिखाई देंगे। पहला Everyoneदूसरा same as late seen।
  • आपको  दूसरे ऑपशन same as late seenपर क्लिक करें। इसके बाद आप किसी को online शोह नहीं होंगा।

Leave a comment