
नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहा है। ताकि व्हाट्सएप को ओर भी आसानी के साथ यूज किया जा सकें। हाल ही में व्हाट्सएप पर नया फीचर देखा गया है। जिसपर लिखा गया है last seen and online। दरअसल व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त है। इस लिए व्हाट्सएपये नया फीचर लेकर आया है इससे ऑन करने पर आप व्हाट्सएप पर किसी के साथ चैट कर सकते है लेकिन दूसरे व्यक्ति को आप online शोह नहीं होंगे।
दरअसल व्हाट्सएप पर online को लकेर काफी झगड़े होने लगते है। खासतौर पर रिलेशनशइप में बंधे लोगों को काफी बार झगड़ा करते देखा गया है। इस बीच व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लेकर जिससे कुछ हद तक झगड़े को खत्म किया जा सकता है।
फॉलो करें ये टिप्स
Leave a comment