नई दिल्ली: मेटा (Meta) स्वामित्व वाली मोस्ट पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapps) अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर के साथ बदलाव करता रहता है। इस बार भी व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च कर अपने यूजर्स को नए साल का तोहफा दिया है। व्हाट्सऐप ने दुनियाभर में अपने यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) लॉन्च किया है।
प्रॉक्सी सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकता है और रिसीव कर सकता है। इतना ही नहीं ये एडवांस फीचर उन जगहों पर भी काम करेगा जहां इंटरनेट ही नहीं है। फीचर की मदद से यूजर्स दुनियाभर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे।
व्हाट्सऐप ने बताया कि प्रॉक्सी सपोर्ट फीचर नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर भी यूजर्स को प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पहले की ही तरह सेफ रहेगी। उनके मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यूजर्स के मैसेज को ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद देख पाएगा।
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'साल 2023 के लिए हमारी शुभकामनाएं है कि इंटरनेट शटडाउन कभी भी ना हो। ईरान में जिस तरह की दिक्कत हम पिछले कुछ महीनों से देख रहे हैं, अंत में वे मानवाधिकार को अस्वीकार करते हैं और लोगों को अर्जेंट मदद मिलने से रोकते हैं। इस तरह के शटडाउन्स होते रहेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि ये सॉल्यूशन लोगों की मदद करेगा, जहां सिक्योर और भरोसेमंद-कम्युनिकेशन की जरूरत है।'
कैसे कर पाएंगे नए फीचर का यूज?
नया फीचर व्हाट्सऐप की सेटिंग में मिलेगा। इसके लिए आपका व्हाट्सऐप अपडेट होना चाहिए। यहां स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन मिलेगा। आपको Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको Use Proxy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Proxy Address एंटर करके सेव करना होगा। ओस इस तरह आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Leave a comment