WHATSAPP लाने जा रहा है धमाकेदार फीचर, अनजान शख्स नहीं कर पाएगा आपको मैसेज

WHATSAPP लाने जा रहा है धमाकेदार फीचर, अनजान शख्स नहीं कर पाएगा आपको मैसेज

Whatsapp is working on new feature: वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप में से एक है। इस काम इस्तेमाल घर में हरेक सदस्य करता है। वहीं वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर भी लेकर आता रहा है जिससे यूजर्स को इससे इस्तेमाल करने में आसानी होती है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स के लिए सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देता है। इस बीच  वॉट्सऐप एक नया फीटर लेकर आने वाला है। जिसके जरिए आपको कोई अनजान शख्स परेशान नहीं कर पाएगा।

वॉट्सऐप नए फीचर पर कर रहा है काम

दरअसल अगर किसी शख्स के पास गलत से आपका नंबर चला जाता है तो वह आपको वॉट्सऐप के जरिए मैसेज करता है जिससे आप परेशान हो जाते है। हालांकि उस शख्स को आप ब्लॉक करके चैन की सांस ले सकते है लेकिन कई बार होता है कि हम ये सोचते है कि ऐसा फीचर होना चाहिए कि कोई अनजान शख्स हमें मैसेज ही ना करें। लेकिन ये पॉसिवल नहीं था लेकिन अब कंपनी ये ही फीचर लेकर आ रही है जिसके मदद से अनजान शख्स से आप परेशान नहीं होंगे।

WABetaInfoकी रिपोर्ट में फीचर को लेकर किया बड़ा खुलासा

 बता दें कि कंपन इस फीचर को अनजान शख्स के लिए ही लेकर आ रही है ताकि आपको ये परेशानी ना हो कि कोई आपको बार-बार मैसेज करके परेशान करें। WABetaInfoकी एकरिपोर्ट सामने आई है। इसमें बताया गया है कि कंपनी इस फीचर को अलग तरीके से पेश करने पर काम कर रही है। ये फीचर तभी एक्टिव होगा जब यूजर को अनजान या अनट्रस्टेड कॉन्टैक्ट से मैसेज मिलेगा।

बिना चैट ऑपन किए अनजान शख्स को कर पाएंगे ब्लॉक

रिपोर्ट के अनुसार, बिना चैट को ओपन किए यूजर अनवांटेंड कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी एक शॉर्टकट पर काम कर रहा था जिससे चैट लिस्ट में ही चैट ऑप्शन से किसी भी यूजर को आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है। इस फीचर से यूजर को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन में ही अनजान नंबर को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।

Leave a comment